जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को विकासखंड सिरकोनी के ग्राम पंचायत इजरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आशा, आंगनबाड़ी एवं आरआर टीम के द्वारा किए गए कार्यों का फीडबैक जीवितलाल सरोज के घर जाकर प्राप्त किया।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि लक्षणयुक्त मरीजों की जांच की गई है। दवा उपलब्ध कराई गई हैं। किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत में कुल 23 प्रवासी आये थे। जिलाधिकारी ने निगरानी समिति को निर्देशित किया कि घर-घर जाकर कोरोना के लक्षण वालो की जाँच की जाए और उन्हें कोरोना किट का वितरण किया जाय।
उन्होंने मुनादी के माध्य्म से लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने के निर्देश ग्राम प्रधान को दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार, खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ