जौनपुर। रविवार को मन की बात विशेष रूप से चर्चा में है क्योंकि प्रधानमंत्री द्वारा जनपद के ऑक्सीजन टैंकर चालक दिनेश उपाध्याय (बाबुलनाथ) से न सिर्फ बात की गई अपितु अपने कार्य को ईमानदारी, सत्य निष्ठा और तन्मयता से करने के लिए प्रशंसा भी की गई।
प्रधानमंत्री द्वारा कहा गया कि कोरोना की दूसरी लहर में जब देश के विभिन्न भागों में ऑक्सीजन की मांग बढ़ती जा रही थी ऐसे विपरीत समय में भारतवर्ष के विभिन्न भागों में ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य किसी पुण्यकर्म से कम नहीं है। ऐसे लोग जो इस पुण्य कार्य में लगे हुए हैं ईश्वर के भेजे गए दूत हैं।
जनपद जौनपुर को दिनेश उपाध्याय पर गर्व है। दिनेश उपाध्याय द्वारा माननीय प्रधानमंत्री को मन की बात में संवाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा दिनेश उपाध्याय के उज्जवल भविष्य की शुभकामना की गईं है।
0 टिप्पणियाँ