जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा द्वारा विकास खंड रामपुर की ग्राम पंचायत नयेपुर (हथेरा) में कोटे की दुकान का निरीक्षण जहां प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत किए जा रहे निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। कोटेदार दीपमाला ने बताया कि गांव में 362 पात्र गृहस्थी एवं 17 अंत्योदय कार्ड बनाया गया है।
जिलाधिकारी ने कोटेदार को निर्देश किया कि निःशुल्क राशन वितरण का बोर्ड लगाया जाए। उन्होंने कोरोना के लक्षणयुक्त की पहचान के लिए अलग से बनाये गए रजिस्टर की जानकारी प्राप्त की और राशन कार्डधारकों एवं अन्य लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने हेतु कोटेदार को निर्देशित किया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं मंगलेश दूबे, जिलापूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी राजीव सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ