दिग्गज दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर के निधन को आज (30 अप्रैल) एक साल पूरा हो गया है। आज उनकी पहली डेथ एनिवर्सरी है। ऐसे में एक बार फिर से एक्टर के चाहने वाले, करीबी दोस्त और फैमली उन्हें याद करते हुए इमोशनल हो गए । इस बात का सबूत सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सितारों द्वारा साझा किये गये पोस्ट से मिलता है। इसी बीच ऋषि कपूर बेटी रिद्धिमा कपूर ने अपने पापा को याद करते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक इमोशनलपोस्ट के साथ एक अनसीन फोटो साझा की है।
रिद्धिमा कपूर ने अपने पापा के साथ दो फोटो शेयर की है। एक फोटो में रिद्धिमा के बचपन का है, जिसमें ऋषि उन्हें कंधे पर लिये हुए दिख रहे हैं। दूसरी फोटो में रिद्धिमा अपने पिता ऋषि के कंधे पर सिर टिकाए हुए नजर आ रही हैं। दूसरी फोटो दोनों बाप बेटी ब्लैक आउटफिट में दिख रहे हैं।
एक बार बुलाओ मुझे
अपने पिता की पहली डेथ एनिवर्सरी पर उन्हें याद करते हुए रिद्धिमा ने कैप्शन में लिखा, '' काश! मैं आपको एक बार फिर से मुश्क कहकर पुकारते हुए सुन सकती '' अपने पोस्ट में रिद्धिमा हार्ट और फ्लावर इमोजी के साथ अपने पापा को याद किया है। इसके बाद रिद्धिमा डोरोथी मॅई कैवेंडिश (Dorothy Me Cavendish) की कुछ पंक्तियों के साथ अपनी फीलिंग शेयर की है। जो वाकई में काफी इमोशनल कर देने वाला है।
आप हमेशा हमारे दिल के करीब रखते हैं
वह आगे लिखती हैं,' जब तक हम फिर से नहीं मिलते, हम हमेशा आपके बारे में सोचते हैं, हम आपके बारे में बात करते हैं, आप कभी नहीं भूले हैं, और नाही कभी भूल पाएंगे। क्योंकि आप हमेशा हमारे दिल के करीब रखते हैं और जब तक हम फिर से नहीं मिलते, तब तक आप हमारे जीवन का मार्गदर्शन करने के लिए बने रहेंगे। '' लव यू ऑलवेज!
आपको याद दिया दें कि जब ऋषि कपूर निधन हुआ तब रिद्धिमा अपने पति और बच्चों के संग दिल्ली में थीं। उन दिनों कोरोना वायरस की वजह देश में लॉकडाउन था। ऐसे मुश्किल हालातों वह रिद्धिमा आखिरी पलों में अपने पिता को नहीं देख पाईं।
0 टिप्पणियाँ