4 मई प्रात: 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू- Chakradoot

जौनपुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने अवगत कराया है कि 2 मई को विकास खंडों में मतगणना होनी है। शासनादेश के अनुसार 30 अप्रैल रात्रि 8 बजे से 4 मई तक प्रात: 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है।
कोरोना कर्फ्यू के दौरान मतगणना कार्य एवं व्यवस्था में लगे हुए अधिकारीगण व कर्मचारीगण, सुरक्षाकर्मी, सभी प्रत्याशी/उनके निर्वाचन एजेंट एवं मतगणना अभिकर्ता ही मतगणना स्थल पर जा सकते हैं। 
उपरोक्त व्यक्तियों के अतिरिक्त यदि कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल/पंडाल के आसपास अनावश्यक घूमता पाया जाएगा, तो उसके विरुद्ध सुसंगत अधिनियम के अनुसार कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ