जौनपुर: बाबा कीनाराम आश्रम में नेत्र शिविर एवं भंडारा आयोजित

जौनपुर। अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान वाराणसी की जौनपुर शाखा के तत्वाधान में नेत्र शिविर एवं विशाल भण्डारे का आयोजन अघोरपीठ कीनाराम आश्रम विशेषरपुर में हुआ। इस मौके पर 150 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया जिनमें 59 मरीज मोतियाबिंद के पाये गये। दूर—दराज से आये 32 मरीजों को आरजे शंकरा नेत्रालय वाराणसी भेजा गया। शेष 27 स्थानीय मरीज को दूसरे चरण में अस्पताल भेजा गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि डा. रामसूरत मौर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति, डा. रविशंकर सिंह, भाजपा नेता परमेंद्र सिंह, कीनाराम स्थल के व्यवस्थापक अरुण सिंह, आजमगढ़ शाखा से लाल बहादुर सिंह, प्रमोद सिंह, जौनपुर शाखा के उपाध्यक्ष धुरेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, सच्चिदानंद सिंह, डॉ कीर्ति सिंह, आनंद किशोर सिंह, विशाल सिंह, सुनील सिंह, अवधेश तिवारी, संजय सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विशाल सिंह ने किया। अन्त में व्यवस्थापक राय साहब सिंह ने सभी के प्रति आभार ज्ञापन किया।

Neha Power Tools in Ahiyapur, Jaunpur (U.P.) - Chakradoot

वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ