- बाबू राम उजागिर सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मेवपुर बरचौली में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
करौदीकला, सुल्तानपुर। बाबू राम उजागिर सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मेवपुर बरचौली में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के योगदान को याद किया। मुख्य अतिथि करौदीकला थाने के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान वर्मा का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंट करके स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने देश के महान शिक्षाविद को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने जीवन में गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला। श्री वर्मा ने कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र का सच्चा निर्माता होता है देश के लिए श्रेष्ठ नागरिक तैयार करता है। उन्होंने बताया कि केवल बच्चों को पढ़ाने वाला ही एक कुशल शिक्षक नहीं होता बल्कि एक आदर्श शिक्षक वह होता है जो सबसे पहले एक श्रेष्ठ विद्यार्थी होता है। शिक्षक बनने से पहले उसे एक विद्यार्थी बनना पड़ता है इससे उसमें सीखने की ललक पैदा होगी तभी वह बच्चों की जिज्ञासा को शांत कर सकेगा ।गुरु अपने शिष्य के हृदय से अंधकार को दूर करके प्रकाश का संचार करता है।
उन्होंने देश के द्वितीय राष्ट्रपति के जीवन को सबके लिए अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि उनके विचारों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। डायरेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि एक गुरु अपने शिष्य के लिए कुम्हार की तरह होता है। वह बाहर से अपने शिष्य को चोट पहुंचाता है और भीतर से संवारता है तभी उसके जीवन में निखार आता है। प्रधानाचार्य अविनाश सिंह ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि किसी भी राष्ट्र के बहुमुखी विकास लिए उस देश का शिक्षक ही आधार होता है। उन्होंने कहा कि केवल किताबी ज्ञान प्रदान करने वाला व्यक्ति शिक्षक नहीं होता है। एक श्रेष्ठ शिक्षक वह होता है जो अपने शिष्य को किताबी ज्ञान के साथ-साथ संस्कारों की शिक्षा भी देता है।
0 टिप्पणियाँ