जौनपुर: पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का करेंगे काम: पप्पू माली- Chakradoot

जौनपुर: पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का करेंगे काम: पप्पू माली- Chakradoot
  • पप्पू माली दोबारा बने अपना दल एस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव
जौनपुर। अपना दल एस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल व कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने पप्पू माली पर दोबारा भरोसा जताया है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पप्पू माली को दोबारा राष्ट्रीय सचिव पद का उत्तरदायित्व सौंपा है। पार्टी ने उनके समाज के विभिन्न संगठनों व सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान, गहरी और मजबूत राजनीतिक पृष्ठभूमि व पैठ के चलते फिर से विश्वास किया है। संयुक्त श्रीमाली महासभा के राष्ट्रीय संयोजक के पद  का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने, महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के साथ-साथ समाज के विभिन्न मंचों को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया है। राष्ट्रीय सचिव के पद पर मनोनीत होने पर विभिन्न जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों का तांता लग गया है। 

फिर से जिम्मेदारी मिलने पर राष्ट्रीय सचिव ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, शीर्ष पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के संस्थापक  बोधिसत्व, यशःकायी डॉ. सोनेलाल पटेल व केंद्रीय मंत्री की मंशा पर सदैव खरा उतरने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी की रीतियों और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ संगठन को मजबूती देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सांगठनिक मजबूती के लिए जो भी महत्वपूर्ण एवं सार्थक कदम उठाने होंगे जरुर उठाएंगे। इस अवसर पर राज्य मंत्री सोहनलाल श्रीमाली, महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह, मडियाहूं के विधायक डॉ. आरके पटेल, पूर्व सांसद बीपी सरोज , वरिष्ठ समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह, संयुक्त श्रीमाली महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  छोटेलाल श्रीमाली, जिलाध्यक्ष शिवनायक पटेल, डॉ. अखिलेश सैनी , जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पटेल, अनिल जायसवाल, माता बदल तिवारी, डॉ अजय सिंह, डॉ राजेंद्र  प्रताप सिंह, राजनाथ पटेल, प्रमोद माली, रामकुमार माली, रतन कुमार माली, मानसिंह पटेल, राजेश कुमार पाल आदि लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Neha Power Tools in Ahiyapur, Jaunpur (U.P.) - Chakradoot

वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर

neha powar tools near jaunpur

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ