जौनपुर: ज्ञानस्थली इण्टर कालेज ने स्थापना दिवस पर प्रतिभाओं को किया सम्मानित- Chakradoot


प्रतिभा सम्मान/साइकिल वितरण समारोह की मुख्य अतिथि रहीं सांसद सीमा द्विवेदी

सुजानगंज, जौनपुर। ज्ञानस्थली इण्टर कालेज चैनपुर नगौली के स्थापना दिवस एवं प्रतिभा सम्मान साइकिल वितरण समारोह हुआ जिसका शुभारम्भ अतिथियों एवं विद्यालय प्रबन्धक के हाथों देवी सरस्वती जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि डा. विनय त्रिपाठी, विद्यासागर त्रिपाठी तथा विद्यालय के संस्थापक ने कक्षा में प्रथम स्थान से 10 स्थान पाने वाले 298 बच्चों को साइकिल, चेक, नोट बुक देकर पुरस्कृत किया गया। कक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले 8 छात्र—छात्राओं क्रमशः कक्षा 6 में मंतसा खान, कक्षा 7 में पुष्कर उपाध्याय, कक्षा 8 में आयुषी द्विवेदी, कक्षा 9 में सुप्रिया उपाध्याय, कक्षा 10 में प्रशांत पटेल, कक्षा 11 में श्रेया सिंह एवं कक्षा 12 में जिला टॉपर सूची में जिले में 6वां स्थान पाने वाली सुंदरी यादव को साइकिल और 2100 का चेक देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही कक्षा में दूसरा तीसरा स्थान पाने वाले 28 छात्र/छात्राओं को 1100 रूपये का चेक और उनकी कक्षा की बुक और शेष टॉप—10 छात्र/छात्राओं को उनके क्लास की बुक देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि बच्चों के अंदर प्रतिभा की कमी नहीं होती। बस उन्हें सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। इसके पहले कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फौजदार सिंह एवं संचालन विद्यालय के संथापक संतोष द्विवेदी और आभार विद्यालय की प्रधानाचार्य भावना पाठक ने किया। इस अवसर पर दुर्गेश तिवारी, अनुपमा सिंह, सुरेश पटेल, मौसिम हसन, पवन तिवारी, साहब लाल प्रधान, नरसिंह यादव, दिनेश प्रधान सहित हज़ारों क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित रहे।

Neha Power Tools in Ahiyapur, Jaunpur (U.P.) - Chakradoot

वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ