जौनपुर: जिलाधिकारी ने किसानों को निःशुल्क वितरित किया बीज- Chakradoot

जौनपुर: जिलाधिकारी ने किसानों को निःशुल्क वितरित किया बीज- Chakradoot
  • अब तक हुये कार्यक्रमों में 28413 से भी अधिक कृषक कर चुके हैं प्रतिभाग

धर्मापुर, जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने रविवार को स्थानीय क्षेत्र पंचायत के सभागार में आयोजित विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत आयोजित किसान गोष्ठी का निरीक्षण किया जहां किसानों की समस्याओं की जानकारी लेते हुए उन्हें वैज्ञानिक विधि से खेती करने का सुझाव दिया। साथ ही उन्होंने 5 किसानों को ढैचा बीज, 5 किसानों को मक्का बीज, 25 किसानों को उर्द, मूँग एवं श्री अन्न के निःशुल्क मिनीकिट बीज वितरित किया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में खरीफ मौसम में उगाई जाने वाली प्रमुख फसलों से सम्बन्धित आधुनिक कृषि तकनीकों एवं जलवायु परिवर्तन प्रभावरोधी कृषि पद्धतियों की जानकारी कृषकों को प्रदान करने हेतु शासन के निर्देश पर 29 मई से 12 जून के मध्य संचालित होने वाले विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025 को जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में  केवीके तथा प्रदेश सरकार के कृषि, इफको, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, सिंचाई/नलकूप एवं लीड बैंक मैनेजर/सीडीएम नाबार्ड संस्थाओं के अधिकारी/कर्मचारी प्रशिक्षक की भूमिका में उपस्थित होकर शासन की किसानोन्मुखी योजनाओं, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, इन्टीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम, कृषि ड्रोन प्रौद्यौगिकी का प्रदर्शन किसानों के बीच उन्नत उत्पादन प्रौद्यौगिकियों जैसे-बीज उपचार, जैव उर्वरकों का प्रयोग, उन्नत बुवाई पद्धतियां, प्राकृतिक खेती की जागरुकता के लिये जानकारी उपलब्ध करायें जिसमें इस प्रणाली से होने वाले लाभ एवं शासन की नीतियों के बारे में कृषक जागरूक हो सकें।
जौनपुर: जिलाधिकारी ने किसानों को निःशुल्क वितरित किया बीज- Chakradoot

कार्यक्रम में कृषकों को आई.एन.एम., आई.पी.एम., संसाधन संरक्षण प्रौद्यौगिकी, उन्नत सिंचाई पद्धतियां, कृषि निवेश व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में किसानों को जागरुक किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त किसानों को फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कर अवशेष किसानों की फार्मर रजिस्ट्री करायी जायेगी। कार्यक्रम का संचालन उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चंद्र यादव ने किया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक हिमांशु पांडेय, उपजिलाधिकारी सदर सन्तवीर सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. ओपी श्रीवास्तव, डीपीआरओ नत्थू लाल, कृषि वैज्ञानिक डा. प्रगति यादव, डा. हरिओम वर्मा, एडीओ एजी. अमरेन्द्र प्रताप सिंह, गुलाब मौर्य, संध्या सिंह, सोनम राय, चंद्रशेन सिंह सहित तमाम किसान मौजूद रहे।
Neha Power Tools in Ahiyapur, Jaunpur (U.P.) - Chakradoot

वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर

neha powar tools near jaunpur

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ