जौनपुर: मेधावी छात्रों को शासन-प्रशासन ने किया सम्मानित, प्रशस्ति पत्र, मेडल देकर बढ़ाया हौसला- Chakradoot

जौनपुर के मेधावी छात्रों को शासन-प्रशासन ने किया सम्मानित, प्रशस्ति पत्र, मेडल देकर बढ़ाया हौसला- Chakradoot
जौनपुर। जनपद के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चंद्र यादव, विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित अन्य की उपस्थिति में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में जनपद स्तर पर प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल रु0 21,000 का सांकेतिक चेक एवं टैबलेट देकर सम्मानित किया गया।

मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुए राज्यमंत्री तथा विधायक बदलापुर ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिससे न केवल हम समाज में परिवर्तन ला सकते हैं, अपितु अपने सपनों को साकार कर सकते हैं तथा देश के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने सभी बच्चों से कहा कि शिक्षा के बल पर हम किसी भी परिस्थिति में आगे बढ़ सकते हैं।

जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने मेहनत और लगन से जो सफलता हासिल किये है, वह पूरे जनपद के लिए गर्व की बात है। आने वाले समय में आप और भी ऊँचाइयाँ छुएँ, यही हमारी शुभकामनाएँ हैं। समारोह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, जिला समन्वयक माध्यमिक डॉ. राजन सिंह, प्रधानाध्यापक राजेश विश्वकर्मा, जितेंद्र यादव, प्रेमचंद यादव, प्रभाकर सिंह, ब्रह्मजीत यादव, सहायक अध्यापक आदर्श वर्मा, नीतिश सिंह सहित सभी सम्मानित अभिभावक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल छात्रों को सम्मानित करना था, बल्कि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करना था कि वे भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर समाज और देश का नाम रोशन करें। अंत में जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने मंत्री, विधायक एवं सभी सम्मानित विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Neha Power Tools in Ahiyapur, Jaunpur (U.P.) - Chakradoot

वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर

neha powar tools near jaunpur

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ