जौनपुर: राज्यमंत्री ने अधिकारियों संग की बैठक, दिये निर्देश- Chakradoot

जौनपुर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका, डूडा, जल निगम, पर्यटन विभाग, एसटीपी, सिवरेज, लोक निर्माण विभाग, गैस पाइप लाइन एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इस मौके पर राज्यमंत्री ने जल निगम विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़कों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि शीघ्र ही सभी सड़के रिस्टोर कर दी जाय। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जल निगम शहरी सचिन सिंह से घरों के पाइप कनेक्शन से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देशित किया कि जल निगम विभाग द्वारा कार्य को पूर्ण कराये जाने के उपरान्त ही अन्य कार्यदायी संस्था/विभाग द्वारा सड़के बनायी जाय जिससे उन्हें दोबारा खोदना न पड़े। शकरमंडी के पास नवनिर्मित सड़क खोदे जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। साथ ही राज्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि बिना अनुमति के कोई भी सड़क खोदी न जाय। इसके लिए एक योजना बनायी जाय जिससे बार-बार सड़के खोदे जाने की समस्या उत्पन्न न हो।
राज्यमंत्री ने इंडियन ऑयल कंपनी के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि उनके द्वारा जनपद में क्या कार्य कराये जाने हैं, इसका एक विस्तृत प्रेजेंटेशन दे। उन्होंने मियांपुर, हुसैनाबाद, रामनगर भडसरा, मतापुर की सड़कों का प्रस्ताव दिए जाने के निर्देश प्रभारी अधिकारी डूडा को दिया गया। कोई भी सड़क कहीं पर भी टूटी नहीं होनी चाहिए। इसके लिये समुचित प्रयास किया जाना सुनिश्चित किया जाय।
उन्होंने मां शीतला चौकिया धाम के सौंदर्यीकरण कार्य की विस्तृत समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट पूर्ण होने के बाद मंदिर की प्रतिष्ठा और भी बढ़ जाएगी। साथ ही पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि होगी। राज्यमंत्री के समक्ष कार्यदाई संस्था द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गयी जिस पर उहोंने रिवाइज एस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने राज्यमंत्री जी को आश्वस्त कराया कि उनके द्वारा दिए गए सुझावो का शत-प्रतिशत पालन कराते हुए अवगत उन्हें कराया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, पर्यटन सूचना अधिकारी मीनाक्षी यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य अधिकारी, विनय त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर
Ads

नेहा पॉवर टूल्स | पावर टूल्स, ऐग्री टूल्स एवं स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता एवं मरम्मतकर्ता | गौरव 9554248814, अनुप 9696478784 | प्रो. मुन्ना लाल प्रजापति  |  पता- अहियापुर, जौनपुर (उ.प्र.)
Ads

the gorgeous salon jaunpur, aapkiummid, the_gorgeous_salon_jaunpur, nayasbera, tejastoday, jaunpur news portal
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ