गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय में वेश प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। विद्यालय की आचार्या सीमा सिंह एवं प्रतीक्षा राय ने प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया। शिशु वर्ग में बहन अर्णीमा मिश्रा प्रथम, बहन तेजल सिंह द्वितीय, बहन आकांक्षा प्रजापति तृतीय आयी।
वहीं बाल वर्ग में बहन भाव्या विश्वकर्मा प्रथम, बहन रिया यादव, आराध्या साहू द्वितीय, भैया कुणाल प्रजापति तृतीय आये। तरुण वर्ग में भैया अभय कन्नौजिया और बहन अंशिका सोनी प्रथम, बहन पल्लवी सिंह द्वितीय, बहन रिया यादव, भैया पंकज यादव तृतीय स्थान प्राप्त किये। इस दौरान उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जी ने समस्त भैया बहनों को बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
0 टिप्पणियाँ