जौनपुर: पूविवि परिसर की सेमेस्टर परीक्षा का मूल्यांकन शुरू- Chakradoot

जौनपुर पूविवि परिसर की सेमेस्टर परीक्षा का मूल्यांकन शुरू- Chakradoot

सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों की सम सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा 2025 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन बाबा साहब देवरस केंद्रीय मूल्यांकन भवन में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० वंदना सिंह ने मंगलवार को विधिवत पूजन के उपरांत प्रारंभ कराया। उन्होंने डा. संजीव गंगवार, जया शुक्ला, डॉ. अजय मौर्या, डॉ. अनीष, डॉ. पंकज को मूल्यांकन हेतु उत्तरपुस्तिकाओं का आवंटन किया। 

साथ ही कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं का समय पर सुचितापूर्ण मूल्यांकन करें। परीक्षा नियंत्रक डा. विनोद सिंह ने राजभवन एवं उत्तर प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश के क्रम में समर्थ पोर्टल का उपयोग करते हुए यथाशीघ्र परीक्षा परिणाम घोषित करने हेतु समन्वयक मूल्यांकन डॉ. अमरेंद्र सिंह एवं मूल्यांकन समिति डॉ० धर्मेन्द्र सिंह, डॉ० प्रवीण सिंह, अशोक यादव एवं सत्यम उपाध्याय को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया।

उप कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारंभ है और मई  के द्वितीय सप्ताह तक संचालित होनी है। जिन विषयों की परीक्षाएं संपन्न होती जा रही हैं, उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी होता रहेगा जिससे परीक्षा समाप्त होने के उपरांत समय से परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सके। इस अवसर पर प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो. देवराज, प्रो. प्रमोद यादव, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. श्याम कन्हैया सिंह, श्याम त्रिपाठी, लाल बहादुर, जय सिंह, मनु मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ads


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD


the gorgeous salon jaunpur, aapkiummid, the_gorgeous_salon_jaunpur, nayasbera, tejastoday, jaunpur news portal
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ