वाराणसी। बृहस्पति फाउंडेशन द्वारा मिशन प्राइमरी एजुकेशन के अंतर्गत जरुरतमंदो बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरण किया गया। बच्चो को पाठ्य सामग्री रजिस्टर कॉपी पेन पेंसिल रबर कटर आदि वितरित की गई। इसका मुख्य उद्देश्य गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करके जागरूक करना है। गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों में निःशुल्क शिक्षा सामग्री वितरण करना तथा संपन्न परिवारों के बच्चों के अन्दर सहायता करने की भावना को जागृत करना है।
- समय-समय पर चलाए जाते हैं कार्यक्रम
अमित प्रजापति ने कहा कि गरीबों और इनके बच्चों के उत्थान के लिए समय समय कार्यक्रम का आयोजन करती है। ठंड के मौसम में गरीबों को कंबल, गर्म कपड़े का वितरण किया गया। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए कैंप लगवाकर गरीबों को फ्री में हेल्थ सुविधाएं उपलब्ध कराई गई और अब बच्चों में शिक्षण सामग्री का वितरण किया जा रहा है। आगे भी इस तरह कार्यक्रम होते रहेंगे।
- पाठ्य सामग्री पाकर खिले बच्चों के चेहरे
कार्यक्रम के दौरान बच्चों में कापी, पेन, पेंसिल आदि शिक्षण सामग्री पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। आंचल सिंह ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जानकारी देते हुए प्रतिदिन स्कूल आने और पूरी मेहनत से पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर आंचल सिंह, आशा पांडेय, रोहित सोनी, योगेश योगी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ