जौनपुर। प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त व मशहूर कवि एवं लेखक वीरेंद्र सिंह 'वत्स' ने शनिवार की देर शाम लखनऊ में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की।राज्य सूचना आयुक्त ने पर्यटन मंत्री को अपना नया काव्य संग्रह 'तू जीत के लिए बना' भेंट किया। उन्होंने प्रसिद्ध, ऐतिहासिक एवं पौराणिक तीर्थ स्थल हनुमान जी की पावन नगरी विजेथुआ महावीरन को पर्यटन विभाग की कार्ययोजना में शामिल करने व पर्यटन स्थल घोषित करने तथा बिजेथुआ धाम को अयोध्या की विकास परियोजनाओं से जोड़ने के लिए उन्हें पत्र सौंपा। पर्यटन मंत्री ने कहा कि अप्रैल माह में बिजेथुआ महावीरन को पर्यटन विभाग की कार्ययोजना में शामिल कर लिया जाएगा। राज्य सूचना आयुक्त ने बताया कि सुल्तानपुर जनपद के करौदी कला में स्थित बिजेथुआ धाम का अपना एक अलग पौराणिक महत्व है। उन्होंने कहा कि श्री रामचरितमानस में इसका उल्लेख मिलता है जब हनुमान जी संजीवनी के लिए हिमालय पर्वत जा रहे थे तो रावण के भेजने पर मायावी राक्षस कालनेमि के वेश में हनुमान जी को रोकना चाहा ताकि लक्ष्मण के प्राण पखेरू उड़ जाएं। उन्होंने कहा कि "मुनि न होइ यह निश्चर घोरा, मानहु सत्य वचन कपि मोरा" का श्री रामचरितमानस में जिक्र है। यह वही स्थल है जहां हनुमान जी ने कालनेमि का वध किया था। इस अवसर पर लम्भुआ सुलतानपुर से विधायक सीताराम वर्मा भी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ