जौनपुर: बिजेथुआ महावीरन को पर्यटन स्थल घोषित करवाने के लिए पर्यटन मंत्री से मिले राज्य सूचना आयुक्त- Chakradoot

जौनपुर: बिजेथुआ महावीरन के विकास कार्यों को लेकर पर्यटन मंत्री से मिले राज्य सूचना आयुक्त- Chakradoot ,  State Information Commissioner met the Tourism Minister regarding the development work of Jaunpur Bijethua Mahaveeran- Chakradoot
  • राज्य सूचना आयुक्त ने पर्यटन मंत्री को अपना नया काव्य संग्रह 'तू जीत के लिए बना' किया भेंट 
जौनपुर। प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त व मशहूर कवि एवं लेखक वीरेंद्र सिंह 'वत्स' ने शनिवार की देर शाम लखनऊ में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की।राज्य सूचना आयुक्त ने पर्यटन मंत्री को अपना नया काव्य संग्रह 'तू जीत के लिए बना' भेंट किया। उन्होंने प्रसिद्ध, ऐतिहासिक एवं पौराणिक तीर्थ स्थल हनुमान जी की पावन नगरी विजेथुआ महावीरन को पर्यटन विभाग की कार्ययोजना में शामिल करने व पर्यटन स्थल घोषित करने तथा बिजेथुआ धाम को अयोध्या की विकास परियोजनाओं से जोड़ने के लिए उन्हें पत्र सौंपा। पर्यटन मंत्री ने कहा कि अप्रैल माह में बिजेथुआ महावीरन को पर्यटन विभाग की कार्ययोजना में शामिल कर लिया जाएगा। राज्य सूचना आयुक्त ने बताया कि सुल्तानपुर जनपद के करौदी कला में स्थित बिजेथुआ धाम  का अपना एक अलग पौराणिक महत्व है। उन्होंने कहा कि श्री रामचरितमानस में इसका  उल्लेख मिलता है जब हनुमान जी संजीवनी के लिए हिमालय पर्वत जा रहे थे तो रावण के भेजने पर मायावी राक्षस कालनेमि के वेश में हनुमान जी को रोकना चाहा ताकि लक्ष्मण के प्राण पखेरू उड़ जाएं। उन्होंने कहा कि "मुनि न होइ यह निश्चर घोरा, मानहु सत्य वचन कपि मोरा" का श्री रामचरितमानस में जिक्र है। यह वही स्थल है जहां हनुमान जी ने कालनेमि का वध किया था। इस अवसर पर लम्भुआ सुलतानपुर से विधायक सीताराम वर्मा भी उपस्थित थे।
जौनपुर: बिजेथुआ महावीरन के विकास कार्यों को लेकर पर्यटन मंत्री से मिले राज्य सूचना आयुक्त- Chakradoot ,  State Information Commissioner met the Tourism Minister regarding the development work of Jaunpur Bijethua Mahaveeran- Chakradoot


वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर
Ads

नेहा पॉवर टूल्स | पावर टूल्स, ऐग्री टूल्स एवं स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता एवं मरम्मतकर्ता | गौरव 9554248814, अनुप 9696478784 | प्रो. मुन्ना लाल प्रजापति  |  पता- अहियापुर, जौनपुर (उ.प्र.)
Ads

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ