अब जौनपुर में तैयार किये जायेंगे आईएएस: गौरव सिंह- Chakradoot

अब जौनपुर में तैयार किये जायेंगे आईएएस: गौरव सिंह- Chakradoot


अब जौनपुर में तैयार किये जायेंगे आईएएस: गौरव सिंह- Chakradoot
प्रशिक्षण आईएएस एवं प्रशिक्षण क्लासेज नामक संस्थान का हुआ शुभारम्भ
सुदूर जाकर बड़ी तैयारी करने वालों के लिये शुरू हुई अनोखी पहल

जौनपुर। आज हर पढ़ा—लिखा बच्चा बड़ी परीक्षा की तैयारी के लिये दिल्ली, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी जैसे महानगरों में संचालित बड़े संस्थान की ओर जाता है। वहां रहकर तैयारी शुरू भी कर देता है लेकिन तमाम दिक्कतों की वजह से बीच रास्ते में ही तैयारी छूट जाती है जिसके चलते उसका भविष्य अंधकारमय हो जाता है। इसी को देखते हुये ऐसे बच्चों का भविष्य संवारने के लिये जौनपुर जैसे छोटे शहर में बड़ा संस्थान आ गया है, ताकि ऐसे बच्चे अपना भविष्य संवारते हुये अपने परिवार का सपना साकार कर सकें। 

उक्त बातें प्रशिक्षण आईएएस एवं प्रशिक्षण क्लासेज के निदेशक गौरव सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुये कही। नगर के बल्लोच टोला निकट गुरूद्वारा सिपाह में खुले संस्थान के बारे में उन्होंने आगे बताया कि प्रशिक्षण आईएएस के माध्यम से आईएएस—स्टेट पीसीएस और प्रशिक्षण क्लासेज के माध्यम से अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी होगी। जैसे बैंक, टीचिंग, एसएससी, रेलवे, डिफेंस, यूपी/दिल्ली पुलिस सहित अन्य। साथ ही संस्थान फाउण्डेशन क्लासेज भी करायेगा। 

दिल्ली व प्रयागराज जैसे बड़े शहरों में संचालित ध्येय आईएएस कोचिंग में सेवा देने वाले योग शिक्षकों द्वारा जौनपुर के होनहारों की प्रतिभा को निखारा जायेगा। श्री सिंह ने आगे बताया कि इस संस्थान को जौनपुर में लाने का उद्देश्य यह है कि कोई भी छात्र—छात्रा संसाधनों के अभाव के चलते उच्च कोटि की शिक्षा से वंचित न सके। इस अवसर पर संस्थापक राजन सिंह सहित तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।


वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर



नेहा पॉवर टूल्स | पावर टूल्स, ऐग्री टूल्स एवं स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता एवं मरम्मतकर्ता | गौरव 9554248814, अनुप 9696478784 | प्रो. मुन्ना लाल प्रजापति  |  पता- अहियापुर, जौनपुर (उ.प्र.)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ