शाहगंज, जौनपुर। खुटहन क्षेत्र के नेशनल इंटर कॉलेज पट्टीनरेंद्रपुर की छात्रा व नेवादा गांव निवासी विभा मौर्या ने यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा पास करके सफलता की मिसाल कायम की है। इस सफलता से परिजनों और क्षेत्र में खुशी की लहर है। परिवार के लोगों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी विभा ने 92 परसेंटाइल हासिल किया है। सफलता का श्रेय मुख्य रूप से माता कृष्णा देवी, पिता अशोक मौर्य व शिक्षकों को दिया है।
उन्होंने बताया कि लक्ष्य निर्धारित करके उसके अनुरूप तैयारी करने पर सफलता जरूर मिलती है। कहा कि मोबाइल को जानकारी के लिए ही प्रयोग करना चाहिए। शोसल मीडिया पर रील्स देखकर अनावश्यक रूप से समय नष्ट करने के बजाय कठिन परिश्रम, पूरे समर्पण के साथ तैयारी करनी चाहिए। बताया कि सफलता के लिए बुराईयों का त्याग जरूरी है।
इन्होंने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट नेशनल इंटर कॉलेज पट्टी नरेंद्रपुर, स्नातक इलाहाबाद विश्व विद्यालय व बीटीसी इलाहाबाद डायट से किया है। पिता प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं। इस उपलब्धि पर संजय मौर्य प्रदेश सह मीडिया प्रभारी भाजपा, प्रबंधक भूपेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य राणा प्रताप सिंह, शिक्षक इंद्र भूषण मिश्र, अभिषेक मौर्य, राजकुमार मौर्य आदि लोगों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
0 टिप्पणियाँ