जौनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकारों ने किया प्रदर्शन

जौनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकारों ने किया प्रदर्शन

  • मुकेश चन्द्राकर की हत्या के विरोध में निकाला मौन जुलूस
  • पत्रकार कल्याण समिति ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
जौनपुर। जनपद में बुधवार को सैकड़ों पत्रकारों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की जघन्य हत्या के विरोध में एकजुट होकर कलेक्ट्रेट परिसर में मौन जुलूस निकाला। पत्रकारों ने इस हत्या के बाद सीबीआई जांच की मांग करते हुये राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा और पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की जरूरत पर भी जोर दिया।

जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को पत्रकार कल्याण समिति के बैनर तले सैकड़ों पत्रकारों ने छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की जघन्य हत्या के विरोध में मौन जुलूस निकाला। जुलूस के बाद पत्रकारों ने राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र को सौंपा। ज्ञापन में पत्रकार मुकेश चन्द्राकर के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गयी।

इस अवसर पर राजेश श्रीवास्तव, शशिराज सिन्हा, अजय शुक्ला, शिविन्द्र प्रताप सिंह, नीरज सिंह, संतोष राय, रविन्द्र मिश्र, बृजेश मिश्र, जुबेर अहमद, मो. अब्बास, आदित्य भारद्वाज, वरूण यादव, अंकित श्रीवास्तव, संजय विश्वकर्मा, अभिषेक शुक्ल, विनोद विश्वकर्मा, नितिश कुमार, स्वदेश कुमार, वत्सल गुप्ता, विरेन्द्र पाण्डेय, सुशील स्वामी, काजू सिंह, अतुल तिवारी, प्रो. आशाराम यादव, अमित मिश्रा, इम्तियाज अहमद, जेड हुसैन सहित तमाम सम्पादक, पत्रकार, छायाकार आदि प्रमुख रहे।

जौनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकारों ने किया प्रदर्शन


  • पत्रकारों की एकजुटता और विरोध
इस मौके पर जौनपुर जिले के पत्रकारों ने एकजुट होकर छत्तीसगढ़ के पत्रकार की हत्या के विरोध में अपनी आवाज बुलन्द की। ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने हत्याकाण्ड की सीबीआई जांच कराने की मांग किया। साथ ही मृतक पत्रकार के परिजनों को 1 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की बात की। इसके अलावा मृतक पत्रकार के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की भी मांग की गयी। ज्ञापन के बाद सभी पत्रकारों ने पत्रकार भवन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित करके पुष्पांजलि अर्पित किया।

  • पत्रकारों की सुरक्षा पर जोर
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह ने देश में पत्रकारों के साथ हो रही घटनाओं का जिक्र करते हुये पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने जौनपुर में हुये पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकाण्ड की याद भी दिलाई जिसमें जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते पत्रकार की जान चली गयी। ग्रामीण पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय आस्थना सहित अन्य पत्रकारों ने कहा कि अगर पत्रकार असुरक्षित होंगे तो देश में लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा। सभी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चन्द्राकर को सड़क निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार का खुलासा करने के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी।

  • मुकेश चन्द्राकर के परिजनों को न्याय की मांग
ज्ञापन में मुकेश चन्द्राकर के परिजनों को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने, हत्याकाण्ड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने और इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की गयी है। वरिष्ठ पत्रकार कमर हसनैन दीपू ने कहा कि जब पूरा देश नया साल मना रहा था तो हम सब पत्रकार साथी मुकेश चन्द्राकर की हत्या पर शोक में डूबे हुये थे। उन्होंने इस मामले की जल्द जांच के साथ न्याय मिलने की आवश्यकता पर बल दिया।

  • कई वरिष्ठ पत्रकारों ने व्यक्त की चिन्ता
इस मौके पर कई वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किये और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर किया। इनमें राजकुमार सिंह, कमर हसनैन दीपू, दीपक श्रीवास्तव, रामजी जायसवाल, मंगला प्रसाद तिवारी, अजीत सिंह, बृजेश मिश्रा, हिम्मत बहादुर सिंह, शशि मौर्या, शशिराज सिन्हा, दीपक मिश्रा, रविन्द्र मिश्रा, राजेश मिश्रा, विनय शुक्ल, अरविन्द पटेल, जावेद अहमद, काजू सिंह, देवेन्द्र खरे, बृजेश विश्वकर्मा आदि प्रमुख थे।

जौनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकारों ने किया प्रदर्शन
  • पत्रकार भवन में की गयी श्रद्धांजलि सभा
जिला प्रशासन को ज्ञापन देने के बाद सभी पत्रकार कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पत्रकार भवन में श्रद्धांजलि सभा किया। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने नम आंखों से मुकेश जी को याद किया। साथ ही श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये छत्तीसगढ़ एवं भारत सरकार से मांग किया कि हत्यारों को फांसी देने की पहल करें और मृतक के परिजन को 1 करोड़ का मुआवजा देते हुये परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाय।

  • पूर्व सांसद सहित तमाम राजनीतिज्ञों ने जताया शोक
वहीं जानकारी होने पर कलेक्ट्रेट पहुंचे पूर्व सांसद श्याम सिंह यादव, भाजपा नेता इं. कृष्ण कुमार जायसवाल मुन्नू, सपा नेता राहुल त्रिपाठी, कांग्रेस नेता डब्बू सिंह सहित तमाम राजनीतिज्ञों ने मृतक के आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। साथ ही हत्यारों को फांसी देने के लिये सरकार से मांग भी किया।

The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD


the gorgeous salon jaunpur, aapkiummid, the_gorgeous_salon_jaunpur, nayasbera, tejastoday, jaunpur news portal
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ