जौनपुर: वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी को लेकर भाजपाजनों ने बनायी रणनीति

जौनपुर: वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी को लेकर भाजपाजनों ने बनायी रणनीति


मड़ियाहूं, जौनपुर। अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी को लेकर भाजपाजनों ने पत्रकारों से वार्ता किया जहां वाजपेयी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर भजपा जिलाध्यक्ष राम विलास पाल ने पत्रकारों को बताया कि अटल स्मृति संकलन एवं सम्पर्क अभियान 31 जनवरी को होगा जहां अटल विरासत सम्मेलन होगा। साथ ही 15 फरवरी से 15 मार्च तक कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक/जिला मीडिया प्रभारी भाजपा संतोष मिश्रा एवं कार्यक्रम संयोजक/जिला महामंत्री डॉ अजय सिंह रहे। इस अवसर पर भाजपा कोषाध्यक्ष शिवशंकर गुप्ता, जिला मंत्री युवा मोर्चा/मंडल प्रभारी भाजपा स्कंद पटेल, मंडल अध्यक्ष राजेश जायसवाल, मनोज चौरसिया, अरविंद चौरसिया, अनिल उमर वैश्य, बबलू सोनकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


लेखा निरीक्षक पद के प्रत्याशी अजय कुमार प्रजापति एडवोकेट को अपना सहयोग, समर्थन, आशीर्वाद व बहुमूल्य मत देकर विजयी बनायें! - Chakradoot
Ad

वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर



नेहा पॉवर टूल्स | पावर टूल्स, ऐग्री टूल्स एवं स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता एवं मरम्मतकर्ता | गौरव 9554248814, अनुप 9696478784 | प्रो. मुन्ना लाल प्रजापति  |  पता- अहियापुर, जौनपुर (उ.प्र.)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ