जौनपुर: प्रयागराज जाने वाले वाहनों का आवागमन डीएम ने रोका

जौनपुर: प्रयागराज जाने वाले वाहनों का आवागमन डीएम ने रोका

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने बताया कि जिला प्रशासन प्रयागराज की सूचना के अनुसार मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है जिसके कारण अल्प समय के लिये प्रयागराज जाने वाले वाहनों का आवागमन रोका गया है जिससे व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो सके। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान कराने तथा सुरक्षा के दृष्टिगत श्रद्धालुओं से अभी प्रयागराज न जाने तथा संयम बरतने के साथ ही जिला प्रशासन का सहयोग करने का अनुरोध किया गया है।

जिलाधिकारी ने सुबह से ही मछलीशहर, सतहरिया इत्यादि क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर यातायात, सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं के ठहरने, शौचालय पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज, लोहिया पार्क सहित अन्य जगहों पर निःशुल्क ठहरने, उनके खाने-पीने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए जिलास्तरीय अधिकारीगण सुबह से ही सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं।

लेखा निरीक्षक पद के प्रत्याशी अजय कुमार प्रजापति एडवोकेट को अपना सहयोग, समर्थन, आशीर्वाद व बहुमूल्य मत देकर विजयी बनायें! - Chakradoot
Ad

वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर



नेहा पॉवर टूल्स | पावर टूल्स, ऐग्री टूल्स एवं स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता एवं मरम्मतकर्ता | गौरव 9554248814, अनुप 9696478784 | प्रो. मुन्ना लाल प्रजापति  |  पता- अहियापुर, जौनपुर (उ.प्र.)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ