जौनपुर: छात्र जीवन में खेलकूद का अत्यधिक महत्व

जौनपुर: छात्र जीवन में खेलकूद का अत्यधिक महत्व

  • शिया कॉलेज में 'वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2024' का समापन
जौनपुर। रज़ा डीएम (शिया) इण्टर कालेज में आयोजित दो दिवसीय 'वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2024' का शुभारम्भ शुक्रवार को कॉलेज के प्रबन्धक एवं प्रतियोगिता समारोह की अध्यक्षता कर रहे सैयद नजमुल हसन 'नजमी' एवं प्रिंसिपल डॉ. अलमदार 'नज़र' द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित कर किया गया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का 'समापन एवं पुरस्कार वितरण' का आयोजन हर्षोल्लासपूर्वक विद्यालय प्रांगण में किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के 4 ग्रुप 'रेड हाउस', ग्रीन हाउस, यलो हाउस एवं ब्लू हाउस ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। समापन दिवस पर मुख्य अतिथि ज़िला क्रीड़ा अधिकारी डॉ. अतुल सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि उप-ज़िला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह के आगमन पर विद्यालय के स्काउट एंड गाइड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रबंधक नजमुल हसन 'नजमी' एवं प्रधानाचार्य डॉ. अलमदार 'नज़र' द्वारा अतिथियों को माला पहना कर स्वागत करते हुए स्मृति-चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेंट किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि ज़िला क्रीड़ा अधिकारी डॉ. अतुल सिन्हा ने प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही छात्र जीवन में खेलकूद का भी अत्यधिक महत्व है। छात्रों के अच्छे प्रदर्शन से ही विद्यालय का नाम प्रदेश के उच्च विद्यालयों में होगा। विशिष्ट अतिथि उप क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह ने प्रतियोगी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न खेल खेलने से टीम वर्क, नेतृत्व, जवाबदेही, धैर्य एवं आत्मविश्वास जैसे जीवन कौशल सीखने में मदद मिलती है। खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के शारीरिक शिक्षा अध्यापक असगर मेंहदी खां द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। संचालन मो. रज़ा खां एवं कमेंट्री नबी हैदर द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। ब्लू हाउस प्रथम, ग्रीन हाउस द्वितीय और येलो हाउस तृतीय स्थान पर रहे।

इस अवसर पर शिक्षक एजाज मेंहदी, सै. ज़ाकिर वास्ती, सै. मोहम्मद अब्बास, डॉ. हाशिम, मो. अज़्ज़म, फैजान हसन, अमीर अहमद, मोहम्मद अब्बास, साजिद अब्बास, शमशाद हुसैन, डॉ. जमाल हैदर, हसन मेंहदी खां, ज़मीर अब्बास, सै. कुमैल हैदर, मेंहदी हसन, आजम खां, हसन सईद, ज़मीरुल हसन, अंजुम सईद, मो. मारूफ़, नागेंद्र यादव, मुज़म्मिल हुसैन, मुदस्सिर अब्बास, हरेन्द्र यादव, कृष्ण मोहन सिंह, विवेक यादव, वीएन पांडेय, एकरार हुसैन, अमीर मेंहदी, मिर्ज़ा रिज़वान, एसडी यादव सहित विद्यालय परिवार के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे। अंत में प्रिंसिपल डॉ. सै. अलमदार हुसैन 'नज़र' ने आये हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD


the gorgeous salon jaunpur, aapkiummid, the_gorgeous_salon_jaunpur, nayasbera, tejastoday, jaunpur news portal
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ