जौनपुर: इस्कॉन जौनपुर से विकसित होगा पूर्वांचल का सबसे बड़ा 'गोमती इको विलेज': कमल लोचन प्रभु

jaunpur-iskcon-jaunpur-will-develop-purvanchals-largest-gomti-eco-village-kamal-lochan-prabhuजौनपुर: इस्कॉन जौनपुर से विकसित होगा पूर्वांचल का सबसे बड़ा 'गोमती इको विलेज': कमल लोचन प्रभु


  • 6 से 12 जनवरी तक जौनपुर में होगा सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन: डा. क्षितिज शर्मा
जौनपुर। नगर के चहारसू चौराहे के निकट आर्ट ऑफ़ लिविंग सभागार में गुरूवार को अन्तर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) की बैठक हुई जहां इस्कॉन मीरा रोड (मुंबई) एवं वापी गुजरात के अध्यक्ष कमल लोचन प्रभु ने भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) की स्थापना 1966 में न्यूयॉर्क शहर में परमपूज्य ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद द्वारा की गई थी जो इस कलयुग में भक्त के रूप में प्रकट होने वाले भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु के दिव्य संदेश को फैलाने के मिशन के साथ पश्चिमी दुनिया में गए थे। इस्कॉन की स्थापना के पीछे का मकसद भक्ति योग या कृष्ण चेतना को बढ़ावा देना था।

उन्होंने बताया कि शहर से लगभग 24 किलोमीटर दूर भीरा बाज़ार के पास कुम्भ गांव में 40 एकड़ के क्षेत्रफल में “गोमती इको विलेज” विकसित किया जा रहा जो जौनपुर को प्रदेश, देश और विदेश में आध्यात्म और पर्यटन के पटल पर एक प्रमुख पहचान देगा। स्थानीय कौशल विकास, जैविक खेती, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार और संस्कार को बढ़ाने के उद्देश्य से इस स्थान पर आश्रम, गुरुकुल, गौशाला और मंदिर की स्थापना की जाएगी। इस पुनीत कार्य में स्थानीय लोगों को जोड़ने का सर्वोत्तम साधन भागवत ही है।

इसी क्रम में कार्यक्रम संयोजक डा. क्षितिज शर्मा ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुये बताया कि आगामी 6 से 12 जनवरी 2025 को नगर के सिद्धार्थ उपवन में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है जहां कथा व्यास कमल लोचन प्रभु जी होंगे। प्रत्येक दिन नगर के अलग-अलग मार्गों पर नगर संकीर्तन का संचालन, कथा स्थल पर सत्संग-संकीर्तन, कथा के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। 11 जनवरी शनिवार एवं 12 जनवरी रविवार को नरसिंह होम का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी से सपरिवार सहभागिता का आग्रह करते हुये आयोजन में अपनी सकारात्मक सहभागिता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। इस्कॉन के प्रभु दिव्य निताई दास ने बताया कि कुमुद नर्सिंग होम स्थित आर्ट ऑफ़ लिविंग सभागार में मंगल आरती, मंत्र ध्यान, गुरु पूजा, गीता ज्ञान एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी 6 से 12 जनवरी तक प्रत्येक दिन प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक किया जाता रहेगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डा. अरूण मिश्रा, पूर्व नपा चेयरमैन दिनेश टण्डन, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष विमल सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अनिल पाण्डेय, समाजसेविका प्रीति गुप्ता, डा. अंजना सिंह, संजय श्रीवास्तव एडवोकेट, आशीष गुप्ता, अमित गुप्ता, शशांक सिंह रानू, सोमेश्वर केसरवानी, रोटरी क्लब अध्यक्ष श्याम वर्मा, श्याम जी, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह, रामजी जायसवाल, दीपक श्रीवास्तव, रविकान्त जायसवाल, रमेश सिंह, पवन जायसवाल, अजीत सोनकर, अतुल सिंह, मनीष पाण्डेय, मनीष गुप्ता, विष्णु सहाय एडवोकेट, सीए सुजीत अग्रहरि, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, रवि गुप्ता सहित लायंस, रोटरी, जेसीज़ क्लब के तमाम लोग उपस्थित रहे।


The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD


the gorgeous salon jaunpur, aapkiummid, the_gorgeous_salon_jaunpur, nayasbera, tejastoday, jaunpur news portal
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ