जौनपुर। अथर्वन फाउण्डेशन के तत्वावधान में पार्थ ग्लोबल एकेडमी सहकारी कॉलोनी पूर्वी के परिसर में फलदार वृक्षों का पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में फलदार वृक्ष में आम, आंवला, अमरूद, अनार, नींबू आदि लगाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवोदय विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य रामजीत मिश्र एवं अतिथि के रूप में पत्रकार अंकित जायसवाल व कृष्णा सिंह रहे। इस मौके पर अंकित जायसवाल ने कहा कि वृक्षों की कितनी उपयोगिता हमारे जीवन में है, किसी को बताने की आवश्यकता नहीं।
यही वृक्ष हमें आक्सीजन प्रदान करते हैं जिससे पृथ्वी के समस्त जीव जीवित हैं। इनके फलों से बहुत से लोगों की जीविका चलती है, इसीलिए कहा गया है कि "वृक्ष धरा का आभूषण है"। इसी क्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या शिप्रा सिंह ने जीवन में वृक्षों के महत्व को समझाया।
संस्था सदस्य व हिन्दी विषय के शोध छात्र अश्वनी कुमार ने बताया कि हिन्दी दिवस की पूर्व दोपहरी में कुल 9 पौधे रोपित किये गये। इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चे व अध्यापक रश्मि सिंह, साक्षी सोनी, निहारिका श्रीवास्तव, पार्वती मौर्य, प्रतिभा, श्वेता सिंह आदि उपस्थित रहे। अन्त में विद्यालय की निदेशक डॉ. सरोज सिंह ने इस महत्त्वपूर्ण कार्य के लिये सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ