शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर की सामाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने टीबी रोग से ग्रसित मरीजों को पौष्टिक आहार और प्रोटीन पाउडर वितरित किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में पौष्टिक आहार पाने वाले मरीजों ने संस्था की सराहना करते हुये सीएमएस डॉ रफीक फारूकी ने कहा कि यह मानवता की सच्ची सेवा है। इसी क्रम में संस्थाध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत संस्था ने टीबी मरीजों की सेवा करने का संकल्प लिया।
इसी क्रम में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी के 30 मरीजों को पौष्टिक आहार की किट और प्रोटीन पाउडर वितरित किया गया। कीट में भुना चना, चने का सत्तू, मूंगफली और गुड़ रहा। कार्यक्रम संयोजक मनोज जायसवाल ने सभी का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ एसएल गुप्ता, सतीश गुप्ता, रविकान्त जायसवाल, डॉ राहुल वर्मा, कोषाध्यक्ष पवन साहू, रोमिल अग्रहरि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ