फिल्म 'आलिया बसु गायब है' का ट्रेलर आउट

फिल्म 'आलिया बसु गायब है' का ट्रेलर आउट


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री राइमा सेन की आने वाली फिल्म 'आलिया बसु गायब है' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। प्रीति सिंह निर्देशित फिल्म आलिया बसु गायब है में राइमा सेन,विनय पाठक, और सलीम दीवान की अहम भूमिका है। फ़िल्म के ट्रेलर की शुरुआत राइमा के सिर पर तनी बंदूक से होती है जिसमें वह रोती और घबराई हुई दिख रही है। वह बार-बार कह रही है- पापा मुझे बचा लो।वह कहती हैं, 'कभी छोड़ के नहीं जाऊंगी, आई लव यू पापा, प्लीज। इसी के साथ उनके दोनों हाथ जंजीर से बंधे हैं और मुंह में भी बॉल रखकर उनका मुंह बंद कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ