जौनपुर: पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए एक पौधे अवश्य लगाएं : सीमा द्विवेदी

जौनपुर: पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए एक पौधे अवश्य लगाएं : सीमा द्विवेदी



जौनपुर। भाजपा की राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने "एक पेड़ मा के नाम" वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण का कार्य सुजानगंज मे की। इस दौरान उन्होने कहा कि अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छे तरीके से जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं। 

ये हवा को शुद्ध, पानी को संरक्षित व जलवायु नियंत्रण में मदद करते हैं। वहीं उन्होंने आमजन से अनुरोध करते हुए कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए कम से कम एक पौधे अवश्य लगाएं एवं उसकी देखभाल भी करें ताकि पौधरोपण करने का उद्देश्य पूरा हो सके। 
जौनपुर: पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए एक पौधे अवश्य लगाएं : सीमा द्विवेदी

उन्होंने कहा कि आज हम लोगों ने सभी एक पेड़ मा के नाम तहत 100 पौधे लगाए हैं। इससे पूर्व हम लोगों ने मुहिम के तहत नागरिकों के सहयोग से जिले के विभिन्न गाँवो में एक हजार से अधिक पेड़ लगाए हैं। साथ ही इसकी उचित देखभाल भी की जा रही है ताकि पौधा भली भांति विकसित हो सके। इस दौरान वृक्षारोपण के लिए आए गणमान्य नागरिकों ने पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ रखने का संदेश दिया। 

mind care center jaunpur, MIND CARE CENTER JAUNPUR, VARANASI
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ