जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र मांदड़ के नेतृत्व में जनपद में स्वीप गतिविधियां अब तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में शनिवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सिद्दीकपुर में प्राचार्य मनीष पाल की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां छात्र—छात्राओं को लोकतंत्र का महत्व बताते हुए निर्वाचन साक्षरता बढ़ाने और सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरुक करने की जिम्मेदारी देते हुये उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ भी दिलाई गई।
इस मौके पर प्राचार्य मनीष पाल ने शिक्षक इंस्ट्रक्टर व प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थी और कर्मचारियों को वोट के महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुये कहा कि निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करें। अपने परिवार, आस—पास के लोगों को मतदान के लिए अपने स्तर पर भी प्रेरित व जागरुक करें। जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने युवाओं को वोटर हेल्पलाइन ऐप व वोटर पोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए शहर व गाँव के मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरुक करने को कहा। इस अवसर पर सुनील कुशवाहा, पुष्पेन्द्र, आशीष सिंह, पूनम वर्मा, शशिकांत सिहानी, सुनील गुप्ता, अमित सिंह, हेमराज गौतम, आफताब अहमद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ