जौनपुर: सपा के वरिष्ठ नेता का हुआ निधन, पार्टी में दौड़ी शोक की लहर

जौनपुर: सपा के वरिष्ठ नेता का हुआ निधन, पार्टी में दौड़ी शोक की लहर


जफराबाद, जौनपुर। सिरकोनी क्षेत्र के राजेपुर गांव निवासी व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता  रामेश्वर निषाद का ह्रदय गति रुकने से मंगलवार की भोर में निधन हो गया। रामेश्वर जी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता के साथ एक इंटर कालेज के प्रबंधक थे। निधन की खबर मिलते ही सपाजनों सहित कालेज के अध्यापकों में शोक की लहर दौड़ गयी। केराक़त विधायक तूफानी सरोज ने पहुँचकर मृतक रामेश्वर जी को पार्टी का झंडा पहनाकर अंतिम विदाई दिया।

 बता दें कि रामेश्वर जी ने 1995 में समाजवादी पार्टी में आकर सक्रिय राजनीति की शुरुआत किया। अपने गांव राजेपुर से 1995 में गांव बीडीसी का चुनाव लड़े और जीत गये। सन् 2000 में सीट सुरक्षित होने की वजह से चुनाव नहीं लड़े और 2005 में प्रधानी का चुनाव लड़े लेकिन उन्हें कुछ वोटों से हार का सामना करना पड़ा।

 सन् 2000 में मां वनसत्ती इंटर कालेज की स्थापना किया जहां गरीब तबके के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देते थे। नगर पंचायत जफराबाद अध्यक्ष के प्रतिनिधि डॉ सरफराज खान, डॉ अवधनाथ पाल, नन्द लाल यादव, शिव संत यादव, बच्चू लाल, मनोज यादव, मकबूल, संजय कुमार, उमाशंकर पाठक सहित तमाम लोगों ने मौके पर पहुंचकर शोक जताया।
mind care center jaunpur, MIND CARE CENTER JAUNPUR, VARANASI
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ