जौनपुर: लक्ष्य निर्धारित करके तैयारी करने पर मिलेगी सफलता: नरसिंह बहादुर सिंह

  • गणेश राय इंटर कालेज में उत्कृष्ट अंक प्राप्त मेधावी छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन

जौनपुर: गणेश राय इंटर कालेज में उत्कृष्ट अंक प्राप्त मेधावी छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन


रामनरेश प्रजापति
बदलापुर, जौनपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को श्री गणेश राय इंटर कॉलेज बटाऊवीर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के शिक्षक व उ.प्र.मा.शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह रहे। 

मुख्य अतिथि का भव्य तरीके से माल्यार्पण करके जोरदार स्वागत किया गया। उपस्थित छात्राओं व शिक्षकों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं पर विद्यालय परिवार ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र को गर्व है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि सुनियोजित तरीके से लक्ष्य निर्धारित करके तैयारी करने पर सफलता अवश्य मिलती है। लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करके तैयारी करने से सफलता सुनिश्चित है।

जौनपुर: गणेश राय इंटर कालेज में उत्कृष्ट अंक प्राप्त मेधावी छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन


गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर बी.एड. विभाग के सहायक आचार्य डॉ. लालमणि प्रजापति ने बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों को उनके भीतर अंतर्निहित शक्तियों का विकास करने पर लक्ष्य की प्राप्ति होगी। आंतरिक शक्ति का विकास करने से ही उनमें पूर्णता आती है। उन्होंने बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को पहचान कर प्रगति के पथ पर अग्रसर होने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि विजय यादव ने कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए एकाग्रचित होना अति आवश्यक है।
जौनपुर: गणेश राय इंटर कालेज में उत्कृष्ट अंक प्राप्त मेधावी छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन

प्रबंधक महंथ राज यादव ने सफलता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं से अन्य छात्र-छात्राओं को प्रेरणा लेने की बात कही। किताबी ज्ञान के साथ साथ उन्होंने बच्चों के चारित्रिक और नैतिक विकास करने के लिए शिक्षकों से अपील की। प्रबंधक ने विश्वास जताया कि विद्यालय के बच्चे आने वाली बोर्ड परीक्षा में जिले स्तर पर विशेष पहचान बनाएंगे। प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। 
जौनपुर: गणेश राय इंटर कालेज में उत्कृष्ट अंक प्राप्त मेधावी छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन

उपस्थित अतिथियों एवं आगंतुकों के प्रति प्रधानाचार्य ने धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। हाई स्कूल की परीक्षा में अनुराधा यादव 94%, नंदिनी प्रजापति 93.6%, शीतल मौर्या व अंशिका प्रजापति ने 93.3 प्रतिशत अंक हासिल करके क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट की परीक्षा में सार्थक निषाद 88.46%, अमित यादव 87.2%, तान्या यादव व उजाला यादव ने 85% अंक हासिल करके विद्यालय स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

इस मौके पर विश्वनाथ प्रजापति, लालजी यादव, सुरेंद्र प्रताप यादव, लालबहादुर यादव, अखिलेश यादव, अच्छेलाल, ओमप्रकाश, बैजनाथ, गीता, विश्व प्रकाश मौर्य, कृष्णकांत, समी दयाल, रामचंद्र यादव, सुशांत यादव, अभिषेक सिंह, अभिषेक, अरुण, महेंद्र प्रताप, जनार्दन प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD


mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ