जौनपुर: गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ बच्चों को नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित करें शिक्षक: शैलेंद्र कुमार

High Court Bar Association 2024 Allahabad Umesh Chandra Prajapati Chamber - 46 High Court Allahabad Mo. 9452870267 THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur Ad Ad   THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur Ad    THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur ADजौनपुर: गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ बच्चों को नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित करें शिक्षक: शैलेंद्र कुमार


  • परिषदीय विद्यालयों के प्रति अभिभावकों और आम जनमानस का बढ़ा विश्वास: राजेश वैश्य
  • वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं की मनमोहक एवं शानदार   सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से श्रोता मंत्रमुग्ध

रामनरेश प्रजापति
सुइथाकला, जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय सदरुद्वीनपुर मे शनिवार को वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी शाहगंज शैलेन्द्र कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।प्रधानाध्यापिका अनुपमा अग्रहरि ने  मुख्य अतिथि को मोमेंटो भेंट करके स्वागत किया। अपने संबोधन में एसडीएम ने कहा कि बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करना शिक्षकों का परम कर्तव्य है। बच्चो को गुणवत्ता परक शिक्षा के साथ -साथ उन्हे नियमित विद्यालय आने के लिए शिक्षक प्रेरित करें। किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को संस्कारित करना शिक्षकों की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होने उपस्थिति सभी शिक्षको व अभिभावकों से अपील किया कि आगामी लोकसभा चुनाव मे बढ़ चढ़ कर ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें।उप जिलाधिकारी ने मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करके सम्मानित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य ने किया। उन्होने सभी शिक्षको से कहा कि छात्र छात्राओं का नामांकन ज्यादा से ज्यादा कराएं। उन्होंने कहा कि गुरु छात्र-छात्राओं के भविष्य को उज्जवल करता है। शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंह ने नागरिकता के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया उन्होंने कहा कि बच्चों के शैक्षिक विकास में गुरु का स्थान सर्वोच्च होता है। कक्षा में अध्ययन के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से बच्चों का बहुमुखी विकास होता है।

श्री वैश्य ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के प्रति अभिभावकों एवं आम जनमानस का विश्वास बढ़ा है। विद्यालय के नन्हे मुन्हे बच्चों ने  विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार एवं मनमोहक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। स्वागत भाषण, आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. रणंजय सिंह व संचालन अनुपमा अग्रहरि ने किया। इस मौके पर अजय मिश्र, पंकज सिंह, उमेश यादव, प्रधान छोटेलाल विन्द, दुष्यंत मिश्र, संजय सिंह, मनोज सिंह  समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

High Court Bar Association 2024 Allahabad Umesh Chandra Prajapati Chamber - 46 High Court Allahabad Mo. 9452870267 THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur Ad
Ad


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur
Ad



THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ