जौनपुर: आग से गरीब का आशियाना उजड़ा, सब कुछ हुआ स्वाहा

जौनपुर: आग से गरीब का आशियाना उजड़ा, सब कुछ हुआ स्वाहा


  • दूसरी महिला के साथ रहता है पति, बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे आ गयी पीड़िता

खुटहन, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत शेखपुर सुतौली में लगी आग से अनीता देवी पत्नी महेश निषाद के कमरे का कच्चा घर जल गया जिसमें रखा सारा सामान राख हो गया। बता दें कि उक्त परिवार एक ही कमरा बनाकर अपना जीवन यापन कर रहा था। 

वहीं अनीता के पति महेश निषाद इस उम्र में छोड़कर दूसरी पत्नी के साथ अपना जीवन जी रहा है। अनीता दैनिक मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही थी। ईश्वर का इस तरह से कहर टूटा कि एक छोटी सी कुटिया बनाकर रह रही थी जो आग का गोला बनकर राख हो गया। बेचारी अनीता लाचार एवं मजबूर होकर रो-रो रही जिसका बुरा हाल हो गया है। अब वह खुले आसमान के नीचे अपने बच्चों को लेकर जीवन जीने को मजबूर हो गई है। 

वहीं इस अग्निकाण्ड में बगल की प्रमिला पत्नी राजेश यादव का रखा भूसा भी जल गया। आग लगने का समाचार लिखे जाने तक ज्ञात नहीं हो सका। फिलहाल किसी माध्यम से खण्ड विकास अधिकारी गौरवेन्द्र सिंह को सूचना हुई तो तत्काल प्रभारी एडीओ पंचायत अखिलेश वर्मा अपने साथ ग्राम पंचायत अधिकारी प्रमोद यादव के साथ मौके पर पहुंचकर ग्राम प्रधान को बुलाकर जरूर की सामान्य तत्काल उपलब्ध कराकर पीड़ित की आंसू पोछे। वहीं राजस्व विभाग को सूचना देकर मौका मुआयना कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। इस दौरान सुनील निषाद, चंद्रेश निषाद, आलोक सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

viklesh kumar prajapati advocate, jaunpur, aapkiummid, tejastoday, विकलेश कुमार एडवोकेट की तरफ से श्री रामनवमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Ad

एडवोकेट उमेश चन्द्र प्रजापति की तरफ से श्री रामनवमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं - Chakradootwishes of Shri Ram Navami from Advocate Umesh Chandra Prajapati - Chakradoot
AD


mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ