जौनपुर: लायन्स क्लब क्षितिज ने जिला अस्पताल में ओआरएस युक्त शीतल जल की करायी व्यवस्था

जौनपुर: लायन्स क्लब क्षितिज ने जिला अस्पताल में ओआरएस युक्त शीतल जल की करायी व्यवस्था


जौनपुर। लायंस क्लब क्षितिज ने प्रचंड गर्मी को देखते हुए मरीज एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिए ओआरएस युक्त शीतल जल की व्यवस्था जिला अस्पताल में धर्मेंद्र सेठ की के नेतृत्व में किया। इस मौके पर सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. केके राय ने ओआरएस युक्त जल ग्रहण करके इसका उद्घाटन किया। साथ ही कहा कि संस्था सदैव सेवा कार्य में अग्रणी रहती है।

इसी क्रम में संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने कहा कि इस तपती गर्मी में ओआरएस युक्त शीतल जल से जिला अस्पताल में आने वाले सभी को राहत मिलेगी। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष जयकिशन साहू, डॉ सतीश चंद मौर्य, अजीत सोनकर, हाफिज शाह, विनय बारोतिया, जगन्नाथ मोदनवाल सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर संयोजक कौशल त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ