जौनपुर: पूविवि में मनाया गया 'पृथ्वी दिवस'


सरायख्वाजा, जौनपुर।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) संस्थान के भू एवं ग्रहीय विज्ञान विभाग में सोमवार को 'पृथ्वी दिवस' के उपलक्ष्य में सोमवार को गोष्ठी हुई। बतौर वक्ता भू एवं ग्रहीय विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा. नीरज अवस्थी ने इस व्याख्यान में भारत के अंडमान-निकोबार द्वीपों के क्रमिक विकास एवं भू—विज्ञान पर चर्चा किया। 

इसी के साथ वहां हजारों वर्षों से हो रहे समुद्र स्तर के बदलावों, मानसून (मौसमी बदलावों), विवर्तनिकी आदि के परस्पर संबंधों के विषय में भी बताया। साथ ही यह भी बताया कि अंडमान-निकोबार द्वीपों के अवसाद का मुख्य स्रोत हिमालय के क्षरण से उत्पन्न मिट्टी है जो गंगा-ब्रह्मपुत्र एवं उसकी सहायक नदियों के माध्यम से यहाँ पहुँचती थी। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डा श्याम कन्हैया, डा शशिकांत यादव समेत अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।

mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad



mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad


एडवोकेट उमेश चन्द्र प्रजापति की तरफ से श्री रामनवमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं - Chakradootwishes of Shri Ram Navami from Advocate Umesh Chandra Prajapati - Chakradoot
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ