जौनपुर: भारत विकास परिषद शौर्य ने किया भारतीय नववर्ष का अभिनन्दन

जौनपुर भारत विकास परिषद शौर्य ने किया भारतीय नववर्ष का अभिनन्दन, mind care center jaunpur


जौनपुर। भारत विकास परिषद शौर्य के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सन्दीप पाण्डेय के नेतृत्व में नव दुर्गा शिव मन्दिर सद्भावना पुल के पास स्थित विसर्जन घाट पर सभी सदस्यों के साथ सामूहिक रूप से विक्रम् संवत 2081 भारतीय नववर्ष का स्वागत भगवान सूर्य की प्रथम किरण को अर्घ्य देकर किया गया। सभी सदस्यों द्वारा पात्र में जल एवं पुष्प लेकर भगवान सूर्य को अर्पित किया गया।

संस्थाध्यक्ष डॉ. सन्दीप पाण्डेय ने बताय कि चैत्र मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से भारतीय नववर्ष का प्रारम्भ होता है इसलिये भारत विकास परिषद शौर्य के नये कार्यकाल की शुरूआत भी आज ही के दिन से होती है। उन्होंने आये हुए सभी सदस्यों को नववर्ष की बधाई दी और ईश्वर से प्रार्थना किया कि आने वाला यह वर्ष सभी के जीवन में खुशी व समृ​द्धि लेकर आये। 

मार्गदर्शक मण्डल सदस्य डा. रामनारायण सिंह तथा डा. शैलेश सिंह ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस वर्ष भी डॉ. सन्दीप के नेतृत्व में संगठन निश्चित ही नये कीर्तिमान स्थापित करेगा। संस्था सचिव डा. आनन्द प्रकाश, उपाध्यक्ष अमित पाण्डेय व जनार्दन पाण्डेय ने क्रमश: अपने उद्बोधन में आने वाले कार्यक्रमों के विषय में बताया। 

इस अवसर पर नीरज श्रीवास्तव, अतुल जायसवाल, अवधेश गिरि, डा. शिल्पी सिंह, राजेश कुमार, प्रमोद सैनी, डा. प्रभाकर सिंह, जयशंकर सिंह, प्रमोद शुक्ल, डा. आशुतोष, डा. अनिल कुमार सिंह, समशेर बहादुर पाल, सुनील सिंह, अमरेश पाठक, प्रशान्त सिंह लकी, आनन्द अस्थाना, आशुतोष राय, दया निगम आदि उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक पंकज सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur
Ad


High Court Bar Association 2024 Allahabad Umesh Chandra Prajapati Chamber - 46 High Court Allahabad Mo. 9452870267 THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur Ad
Ad


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ