मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी की आने वाली फिल्म भैयाजी का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म भैय्या जी की कहानी वर्ष 2014 में बिहार के सीतामंडी में सेट है।भैया जी' के टीजर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि एक खंडहर के आगे सुनसान इलाके में भीड़ जमा है। भीड़ के बीच में कोई है जो बेहोश पड़ा है। उसे मारने की बात हो रही है,लेकिन कोई हिम्मत कर के आगे नहीं बढ़ रहा।
इस बीच उनमें से एक लोहे के रॉड के साथ आगे बढ़ता है। लेकिन वह हमला करने ही वाला होता है कि उस बेहोश पड़े इंसान के पैरों में हरकत होती है। इस बीच भैया जी यानी मनोज वाजपेयी की आंखें खुल जाती हैं और लोग डर से भागने लगते हैं।वह उठकर खड़े होते हैं और एक भाग रहे बदमाश के हाथ से बीड़ी लेकर होठों पर सुलगाते हैं। मनोज वाजेपेयी कहते हैं निवेदन नहीं नरसंहार होगा, नरसंहार।
0 टिप्पणियाँ