जौनपुर: समाजवादी कुटिया का चतुर्थ स्थापना दिवस 4 अप्रैल को

जौनपवुर। 'समाजवादी कुटिया' जौनपुर का चतुर्थ स्थापना दिवस आगामी 4 अप्रैल दिन गुरूवार को सुबह 10 बजे से मनाया जायेगा। यह आयोजन धर्मापुर विकास खण्ड क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में मनेगा। बता दें कि उक्त कुटिया में पढ़ने वाले बच्चों को फल, दूध, बिस्कुट, कापी, किताब, पेंसिल, पेन, बैग आदि दिया जाता है। इस आशय की जानकारी कुटिया के संस्थापक/संचालक ऋषि चन्द्र यादव एडवोकेट ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। साथ ही उन्होंने समस्त जनपदवासियों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR  the gorgeous salon jaunpur | aapkiummid,nayasabera, chakradoot, tejastoday, jaunpurliv, jaunpurupdate, jaunpur news portal


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ