जौनपुर: अपराध निरोधक सरायख्वाजा कमेटी ने किया कार्यक्रम

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur   THE GORGEOUS SALON JAUNPUR  the gorgeous salon jaunpur | aapkiummid,nayasabera, chakradoot, tejastoday, jaunpurliv, jaunpurupdate, jaunpur news portal   THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur


सरायख्वाजा, जौनपुर। अपराध निरोधक थाना कमेटी सरायख्वाजा व योग निकेतन न्यास छुन्छा के सहयोग से सहोदर शिक्षण संस्थान शंकर जी तिराहा जमालपुर में एक दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर लगा जहां शुभारम्भ सहोदर शिक्षण संस्थान जमालपुर के प्रबंधक इन्द्राज  पाल, अपराध निरोधक थाना कमेटी सरायख्वाजा के अध्यक्ष राजबली यादव और विशम्भर राय दीवान पुलिस चौकी शिकारपुर ने किया।

इस मौके पर योग गुरु डॉ ध्रुवराज योगाचार्य ने मोटापा को दूर करने वाले आसान त्रिकोण आसान, पादहस्तासन, चक्की आसान, सूर्य नमस्कार, मिश्रदण्ड का अभ्यास कराया। साथ ही कहा कि केवल इस एक योग से ठीक होगी 100 बिमारियां। यदि कोई व्यक्ति प्रतिदिन 15 मिनट कपालभाति एवं प्राणायाम करता है तो मन एवं शरीर को स्वस्थ रखने का बेहतरीन विकल्प है। इसी क्रम में विद्यालय प्रबंधक ने कहा कि होलिकोत्सव पर लोग हर्षित होते हैं। क्षुद्रता दूर चली जाती है। अपराध निरोधक थाना कमेटी सराय जा के अध्यक्ष ने कहा कि होलिकोत्सव का पर्व प्रेम व सौहार्द का है, इसलिए सभी भाइयों—बहनों को मिलकर यह त्यौहार मनाना चाहिए। पुलिस चौकी शिकारपुर के दीवान ने कहा कि नशा मुक्त और योग से युक्त होकर होली का त्योहार मनायें।

 अदालत योगी ने कहा कि होलिकोत्सव में मौसम बदलने से जो शरीर में कफ आदि जमा हो गया है, उसको नष्ट करने के लिए जौ, चना, गेहूँ आदि अनाज को भूनकर खाना और खिलाना चाहिए। हीरामणि यादव ने कहा कि होलिकोत्सव पर लोगों को नशामुक्ति का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर बृजेश मौर्य, चन्दू यादव, सूचित यादव, राजेश पाल, राजकुमार, मनोज, आनिल पाल, डॉ आजम, कुमार चौहान, डॉ संतोष यादव, विनित मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR  the gorgeous salon jaunpur | aapkiummid,nayasabera, chakradoot, tejastoday, jaunpurliv, jaunpurupdate, jaunpur news portal


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ