जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के मो. रामनगर महिला थाना के पास प्राथमिक विद्यालय में रू. 9.85 लाख की लागत से शौचालय एवं इण्टरलाकिंग निर्माण कार्य, वार्ड मियाँपुर में मंहगी साहू के मकान से बुद्ध के मकान तक रू. 7.29 लाख की लागत से नाली व इण्टरलाकिंग निर्माण कार्य का शिलान्यास/लोकार्पण शनिवार को अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्रीमती मनोरमा मौर्या ने किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि डा. रामसूरत मौर्या के लोकार्पण स्थल पर पहुँचने पर उपस्थित लोगों ने पुष्पों का हार भेंट करते हुए जोरदार स्वागत एवं अभिनन्दन किया। वर्तमान पालिका अध्यक्ष द्वारा की गयी उपलब्धियों पर उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर सभासद अनिल यादव, कृष्ण कुमार यादव, निशी सोनकर, पूर्व सभासद माधुरी चौरसिया, अवर अभियन्ता दीपक शाह, सफाई निरीक्षक हरिश्चन्द्र यादव, वरिष्ठ लिपिक अमरेश सरन यादव, विवेक मौर्य, आलोक मौर्य, रामशकल मौर्य, अनिल सिंह, महेन्द्र मौर्य, जय विजय सोनकर, रामजीत मौर्य, सन्तोष शुक्ला, गुलजार आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ