वार्षिक क्रीड़ा दिवस पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
करंजाकला जौनपुर। नगर के सिद्दीकपुर स्थित सेंटजॉन्स स्कूल में वार्षिक क्रीड़ा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। दीप प्रज्वलन के बाद विद्यालय की छात्राओं ने प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने सम्मानित अतिथियों को अंगवस्त्रम्स से सम्मानित किया। अध्यक्षता कर रहे जिला क्रीड़ाधिकारी अतुल सिन्हा के विद्यालय ध्वज के आरोहण के साथ ही वार्षिक खेल महोत्सव का आगाज़ हुआ। बच्चों में अद्भुत खेल एवं प्रतिस्पर्धा की भावना देखने को मिली। रिले रेस एवं रस्सी खींच ने उत्साह की पराकाष्ठा कायम कर दी। बतौर मुख्य अतिथि डीएम रवींद्र कुमार मंडार ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए खेल-कूद अनिवार्य है।जनपद में खेल को बढ़ावा देने के लिए जो भी सम्भव है उसे करने की कोशिश करेंगे।जिलाधिकारी ने बताया कि खेल उनका पहला प्यार है।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने अतिथिगण एवं अभिभावकगण के प्रति आभार प्रकट किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉक्टर मनोज वत्स, बीएसए डॉ.गोरखनाथ पटेल, प्रभाकर त्रिपाठी, शेषधर त्रिपाठी, डॉ. सुधीर उपाध्याय, डॉ. झांसी दास ने गरिमामय उपस्थिति प्रदान कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के शिक्षक परवेज अहमद के नेतृत्व में छात्र उस्मान,आनवी, प्रगति,अंशिका, अंकिता, हर्षिता, प्राची एवं भाविका ने मंच संचालन किया।
0 टिप्पणियाँ