- समाज के दीन-हीन, बुजुर्ग माता-पिता ही नर रूपी नारायण हैं दर्शन प्राप्त कर धन्य हुआ: शशिकान्त प्रजापति
वाराणसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (सामाजिक सदभाव विभाग) द्वारा केशव नगर काशी दक्षिण में समाज के पिछड़े-बिछड़े वर्गों- से बुजुर्ग माताओं बहनों को ठंड से बचाव हेतू कम्बल वितरित किया गया। कम्बल वितरण समारोह में अमरा खैरा चक, अवलेशपुर, कंदवा, बरईपुर क्षेत्रों से आए हुए सैकड़ों लोगों को कम्बल वितरण किया गया। कम्बल पाकर बुजुर्ग माताओं एवं पुरुषों का हृदय खुशी से झूम उठा और बहुत ही आशीर्वाद देते हुए घर को गए। कम्बल वितरण कार्यक्रम मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सामाजिक सदभाव प्रमुख श्री शशि कान्त प्रजापति जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में श्री राकेश जी सह प्रान्त कार्यवाह द्वारा माताओं बहनों को श्रीराम मंदिर अयोध्या धाम के विषय में संक्षिप्त में जानकारी दी और इतिहास के साथ साथ बलिदान हुए हिन्दू भाईयों को भी याद किया।
इस अवसर पर कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय संयोजिका (सेवागाथा) विजयलक्ष्मी जी, प्रान्त सह कार्यवाह राकेश, मुख्य अतिथि राजीव सिन्हा जी, राम मंदिर कार्यालय सह प्रभारी ज्ञानेन्द्र जी, ऋषि जी, जितेन्द्र जी, मनोज जी, अभिनव जी, विनय जी, सुरेन्द्र जी, राधे श्याम जी, आकाश जी, पुनवासी जी, विश्वजीत जी एवं शशि कान्त जी के साथ सभी केशव नगर के कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ