जौनपुर। श्री गणपति पूजा महासमिति जौनपुर ट्रस्ट द्वारा अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में महाप्रसाद का वितरण जनपद के पंजाबी मार्केट के समीप बुनिया का इंस्टॉल लगाकर जनमानस लोगों का भी मुंह मीठा कराया गया। इस अवसर पर महासमिति के संस्थापक संजीव यादव एडवोकेट, संयोजक नवीन सिंह, अध्यक्ष संजय जाडवानी, महासचिव दीपक जावा, कोषाध्यक्ष विशाल खत्री, उपाध्यक्ष प्रिंस सेठ, प्रचार मंत्री वैभव वर्मा, चंद्रेश यादव, प्रमोद ओमर, बालकृष्ण जाडवानी, प्रमोद ओमर, वान्या ओमर, पूजा सोनी, अभिहिरी अग्रवाल, पंखुड़ी ओमर छोटे-छोटे बच्चों ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया।
0 टिप्पणियाँ