जौनपुर: अंकित व अजय की हत्या से पीड़ित परिवार से मिलकर प्रजापति समाज ने लिया हाल-चाल


जौनपुर। खेतासराय के बभनौटी के निवासी अंकित प्रजापति व अजय प्रजापति दो सगे भाई की विगत 28 नवंबर को हत्या को लेकर मृतक की माता मन भावती व पिता फूलचंद बहन विनीता से प्रजापति समाज के लोग घर पहुंच कर पीड़ित परिवार का हाल-चाल लिया। इसी क्रम में मुंबई से अखिल प्रजापति कुंभकार समाज ने जौनपुर पतहना के निवासी रमेश प्रजापति द्वारा भेजा गया सहयोग राशि चेक के माध्यम से मृतक की माता को दिया गया। 
इस मौके पर चक्रदूत प्रजापति समाज के अध्यक्ष अनिल प्रजापति उर्फ बसंत सभासद, माटी कला बोर्ड उत्तर प्रदेश के सदस्य अजीत प्रजापति, शिक्षक राजेंद्र प्रजापति, चक्रदूत प्रजापति समाज के संस्थापक महेंद्र प्रजापति,अखिल प्रजापति कुंभकार समाज के राष्ट्रीय संयोजक मोहनलाल प्रजापति, आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव विनोद कुमार प्रजापति, चक्रदूत प्रजापति समाज के उपाध्यक्ष संतोष प्रजापति, महाराजा दक्ष प्रजापति संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय प्रजापति, सचिव धर्मेंद्र प्रजापति,समाजसेवी सुशील प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ