जौनपुर: डीके भाई का निधन क्षेत्र के लिए अपूर्णीय क्षति: डॉ. सूर्यभान यादव


विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य के निधन पर शोकसभा

रामनरेश प्रजापति 
सुईथाकला/ शाहगंज। क्षेत्र के बाबा द्वारका दास  हरि महाविद्यालय एवं एस एस कॉलेज आफ फार्मेसी सारी जहांगीर पट्टी में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य दिनेश यादव डीके भाई के निधन पर शनिवार को शोकसभा आयोजित हुई। वरिष्ठ दंत चिकित्सक एवं कॉलेज के प्रबंधक डॉ.सूर्यभान यादव ने  विनम्र श्रद्धांजलि दी।प्रबंधक ने डीके भाई को निर्भीक,समदर्शी, कर्तव्य निष्ठ,ईमानदार,बहुमुखी प्रतिभा का धनी,मिलनसार, हंसमुख स्वभाव ,व्यवहार कुशल  व्यक्तित्व  बताया। उन्होंने कहा कि अचानक ही छोड़ कर चले जाना  हम सभी के लिए अत्यंत दुखद है ।उनका निधन विद्यालय परिवार और क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है।प्रोफेसर डॉ. राकेश कुमार यादव,लवकुश मौर्य,प्राचार्य  डॉ.कुंवर सिंह यादव सहित शिक्षकों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।गौरतलब है कि अर्सिया मोड़ पर स्थित एक ढाबे से शुक्रवार को भोजन करके सड़क पार करते समय  डेहरी (कटका) गाँव निवासी दिनेश यादव (डी के भाई) ( 48 वर्ष)  पुत्र भारत की वाहन चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी।इस हृदय विदारक घटना से परिजनों व सगे संबंधियों  में कोहराम मचा हुआ है।इस घटना से  क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। इस अवसर पर स्नेहा यादव,शशांक यादव,दिनेश यादव,रीना यादव ,बिंदु प्रजापति, सचिन वर्मा, संतोष वर्मा ,वीरेंद्र पांडेय आदि शिक्षक उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ