वाराणसी। बृहस्पति फाउंडेशन की वीमेन एम्पावरमेंट हेड आशा पांडेय लोगो के जीवन मे ला रही है आशा कि किरण महिलाओ को सशक्त करने के साथ रक्तदान करके लोगो के जीवन बचाने में मदद कर रही है। चकिया वाराणसी से 40 km से एक आर्थिक रूप से गरीब पति का कॉल आता है कि उसके पत्नी रक्त की ज़रूरत है और उनका वाराणसी में कोई परिचित नहीं है। बृहस्पति फाउंडेशन को कॉल एक आशा के साथ किया कि उनकी पत्नी को ब्लड मिल जाए।
सूचना मिलती ही बृहस्पति फाउंडेशन कि आशा पांडेय को वो तत्काल 15 km अपने आवास से BHU रक्तदान करके किसी के जीवन में आशा की किरण बनी। इस मौके पर बृहस्पति फाउंडेशन से अमित प्रजापति और आँचल सिंह मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ