राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती
रामनरेश प्रजापति
शाहगंज। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 वीं जयंती पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं एस.वी.डी. गुरुकुल महाविद्यालय, डीआरसी गुरुकुल पब्लिक स्कूल ऊँचगांव के प्रबंधक डॉ. उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी ने भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
गुरुजी ने अपने वक्तव्य में सरदार पटेल को भारत की राष्ट्रीय एकता और अखंडता का सूत्रधार बताया। उन्होंने कहा कि वह भारत के निर्माण के जनक हैं उनकी परिकल्पना पर ही देश का विकास आधारित है। प्रबंधक ने पटेल को सच्चा राष्ट्रभक्त बताया। इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय ऊँचगांव में सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। प्रधानाध्यापक रामप्यारे ने कहा कि देश की एकता और अखंडता यदि आज जीवंत है तो यह भारत माता के सच्चे सपूत लौह पुरुष की देन है। डॉ.उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल किसानों,शोषितों, गरीबों, दलितों और दबे कुचले तबके के लोगों के मसीहा थे।इस अवसर पर समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ