जौनपुर: राष्ट्रीय पब्लिक इंटर कॉलेज में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

🔸यातायात नियमों के उल्लंघन में वाहनों का हुआ चालान

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा यातायात माह नवम्बर के तहत जागरु कता अभियान के दौरान विद्यालय राष्ट्रीय पब्लिक इण्टर कालेज हुँसेपुर कबूलपुर मे जागरु कता कार्यक्रम का आयोजन किया गया व शहर के प्रमुख चौराहा तिराहों पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया तथा प्रवर्तन की कार्रवाई में 314 वाहनों का चालान किया गया।

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा, क्षेत्राधिकारी यातायात देवेश सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष जलालापुर राजेश यादव, प्रभारी निरीक्षक यातायात जीडी शुक्ला के द्वारा ''यातायात माह नवम्बर 2023"" के दौरान राष्ट्रीय पब्लिक इण्टर कालेज हुँसेपुर कबूलपुर में जागरु कता कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे  में जागरूक किया गया और उनको अपने पास-पड़ोस के लोगों को भी जागरु क करने की शपथ दिलायी गयी, तथा बच्चों द्वारा यातायात जागरूकता से सम्बन्धित रैली, क्विज, संभाषण, रंगोली, चित्रकला, पोस्टरकला एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता आयोजित किया गया था।

साथ ही साथ शहर के प्रमुख चौराहा तिराहों पर लोगों को सड़क पर वाहनों को खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने व जाम लगाने वाले वाहनों के मालीकों को ऐसा न करने की चेतावनी दिया गया, तथा यातायात नियमों के उलंघन करने पर प्रवर्तन की कार्रवाई में 314 वाहनों का चालान किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ