सर्वेश सिंह, शिल्पी राज के गाने 'मेहरी के सारा सुख चाही' में माही श्रीवास्तव ने उड़ाया गर्दा


मुंबई। गायक सर्वेश सिंह, गायिका शिल्पी राज और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का गाना 'मेहरी के सारा सुख चाही' रिलीज हो गया है। गाना 'मेहरी के सारा सुख चाही' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। मेहरी के सारा सुख चाही गाने को सर्वेश सिंह और शिल्पी राज ने गाया है।


वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी सांग 'मेहरी के सारा सुख चाही' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने के गीतकार पवन राजा हैं। संगीतकार राज गाजीपुरी हैं। वीडियो निर्देशक विझेल, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा हैं। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ