भावनी के भजन पर खूब झूमी शिल्पी और श्वेता

#Jaunpur News Portal,#DailyNews,#JaunpurNews,Jaunpur,Jaunpur breaking news,Jaunpur news in hindi latest,Jaunpur updates,

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। आदिशक्ति देवी दुर्गा भवानी का पावन पर्व नवरात्र कल से शुरू हो रहा है, उससे पहले भोजपुरी संगीत के आवाजों की मलिका शिल्पी राज (Shilpi Raj) का एक भजन खूब वायरल हो रहा है। भजन है  "भावनी के भजन", जिसमें श्वेता माहरा के साथ शिल्पी राज भक्ति में लीन झूमती नजर आ रही हैं। शिल्पी राज का यह गाना उनके अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल शिल्पी राज एंटरटेनमेंट से रिलीज हुआ है और यह देवी दुर्गा के भक्तों को खूब पसंद भी आ रही है। 

#Jaunpur News Portal,#DailyNews,#JaunpurNews,Jaunpur,Jaunpur breaking news,Jaunpur news in hindi latest,Jaunpur updates,

शारदीय नवरात्रि के इस पावन त्यौहार पर अब तक कई भोजपुरी देवी गीत रिलीज हो चुके हैं, लेकिन उन सब में यह गीत काफी अलग है। शिल्पी राज ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है और इसके म्यूजिक वीडियो में वे भोजपुरी की नई जनरेशन की सेंसेशन श्वेता माहरा (Shweta Mahara) के साथ झूमती नजर आ रही हैं। 

लिंक : https://youtu.be/F_oX63NWz2k?feature=shared 


#Jaunpur News Portal,#DailyNews,#JaunpurNews,Jaunpur,Jaunpur breaking news,Jaunpur news in hindi latest,Jaunpur updates,

आपको बता दें कि शिल्पी राज के देवी भजन "भावनी के भजन" के गीत का विजय चौहान हैं। संगीतकार छोटू रावत हैं। डीओपी राहुल यादव और सुनील गुप्ता हैं। कोरियोग्राफी सैंडी ने की है। वीडियो डायरेक्ट नयन मौर्य हैं। और पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं।  शिल्पी राज ने नवरात्रि के इस पावन अवसर पर अपने इस गाने को लेकर दर्शकों से खूब सारे रिल्स बनाने की भी अपील की है और कहा है कि वह उन्हें अपना रिल्स बनाकर इस लिंक के नीचे शेयर करें।

#Jaunpur News Portal,#DailyNews,#JaunpurNews,Jaunpur,Jaunpur breaking news,Jaunpur news in hindi latest,Jaunpur updates,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ