जौनपुर: डेंगू, मलेरिया के रोकथाम में जनसहयोग आवश्यक: डा. रामसूरत
जौनपुर। लायंस क्लब रॉयल ने दो अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक लायंस इंटरनेशनल के चलने वाले सेवा सप्ताह के विभिन्न कार्यक्रमों के तहत पंचम दिवस पर एक डेंगू, मलेरिया जागरूकता रैली व दवा छिड़काव का कार्यक्रम आयोजित किया। रैली को नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि डा. रामसूरत मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों के रोकथाम में जनसहयोग आवश्यक है संस्था अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि अपने आसपास साफ सफाई रखकर डेंगू,मलेरिया से काफी हद तक बचाव किया जा सकता है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा इससे प्रभावित व्यक्ति डाक्टर के परामशर््ा से ही अपना उपचार करायें। गल्ला मंडी चौराहा से निकली रैली नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए ओलन्दगंज चौराहा होकर नखास पर समाप्त हुआ रास्ते भर ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा कार्यक्रम संयोजक डा. विष्णू गौड़ व उपाध्यक्ष अभिताष गुप्ता ने व अन्य सदस्यों ने हाथों में तख्तियां लेकर सभी को जागरूक किया एवं नगर परिषद द्वारा दवा का छिड़काव किया गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष संजीव साहू, सै.मुस्तफा हुसैन, आनन्द साहू,रवि शर्मा, प्रदीप प्रधान, राज केशरी, विक्रम चौरसिया, अजयनाथ जायसवाल, राकेश साहू, आदेश सेठ, अमित गुप्ता, अभिषेक बैंकर, संदीप सेठी, गौरव मिगंलानी,वैभव प्रधान, विनोद अग्रहरि, ज्ञानेंद्र साहू, राकेश साहू, अभिषेक बैंकर, गोपाल साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी के प्रति आभार संस्था सचिव रसाल बरनवाल ने व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ